नशा नाश का कारण है
नशा नाश का कारण है
www.jagatgururampalji.org
आज हमारे सामने एक बहुत बड़ी सामाजिक समस्या पैदा हो गई है वह है युवाओं का नशे की तरफ से अग्रसित होना नशा हमारे देश में विनाश का कारण बना हुआ है नशे की वजह से कई घरों के चूल्हे जलने बंद हो गए हैं कहीं पतियों द्वारा पत्नियों को मार दिया गया है तथा और भी कई अपराध इस नशे के कारण हमारे देश में आए दिन होते ही रहते हैं
आज का युवा शराब बीयर गुटका हुलास का तंबाकू इन सभी नशो से भी हाई लेवल का नशा करने लग गए हैं वह मॉर्फिन का इंजेक्शन लेते हैं चरस गांजा हीरोइन कोकीन आदि ड्रग की दवाइयों का इस्तेमाल अपने शरीर को खत्म करने के लिए करते हैं वह इस नशे के आदी हो चुके हैं
पर मेरे देश के नौजवानों में से एक आग्रह करना चाहूंगा जो कि नशे की लत के कारण अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं आप अपनी जिंदगी आबाद कर सकते हैं सत भक्ति करके सत भक्ति करने के लिए हमें जगतगुरु तत्वदर्शी गुरु बनाना जरूरी है के युग में पूरे विश्व में एकमात्र जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के जिन की शरण में जाकर हम उनसे नाम दीक्षा लेकर तक भक्ति करके नशे जैसी बुराई को त्याग सकते हैं और अपना मोक्ष करवा सकते हैं यह मौका सिर्फ हमें मनुष्य जन्म नहीं मिलता है तो मैंरा भी इस देश के युवाओं से निवेदन है कि वह अपनी जिंदगी को नशे के चक्कर में बर्बाद ना करें और सतभक्ति करके इसे मुक्ति पाएं
और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं साथ ही साधना टीवी पर शाम को 7:30 से 8:30 बजे तक सत्संग जरूर देखें
True
ReplyDeleteNice thought
Nice
ReplyDelete