बेरोजगारी

                     बेरोजगारी
विकासशील देशों के सामने आने वाली मुख्य समस्याओ में से एक बेरोजगारी भी देखने को मिलती है
देश की अर्थव्यवस्था को देखा जाए तो शारिरिक और मानसिक रूप से सक्षम होते हुए भी योग्य  व्यक्ति,जिन्हें प्रचलित मजदूरी पर कार्य नही मिलता,इसे "बेरोजगारी" की संज्ञा दी जाती है।
आज देश मे बेरोजगारी की बढ़ती समस्या लगातार हमारी प्रगति, शांति और स्थिरता के लिये चुनौती बन रही है। बेरोजगारी की वजह से कई घरों में चूल्हा नहीं जल पाता है कई युवा अपने मार्ग से भटक जाते हैं और गैर कानूनी कार्य की ओर अग्रसर हो जाते हैं यह सब बेरोजगारी के ही दुष्परिणाम है बेरोजगारी भारत देश के लिए एक अभिशाप है जिसे जल्द से जल्द खत्म करना होगा
भारत में बेरोजगारी की बात करें तो जनगणना के अनुसार नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देश में 12 करोड से ज्यादा को रोजगार की आवश्यकता है कुछ के पास तो रोजगार नहीं है कुछ के पास रोजगार तो है पर आंशिक रूप से रोजगार न के बराबर ही है देश में बेरोजगारों की संख्या लाखों-करोड़ों तक पहुंच गई है 
 सरकार ने बहुत से कार्यक्रम चलाये थे कि बेरोजगारी कम हो सके बेरोजगारी का मुख्य कारण जनसंख्या वृद्धि माना जा सकता है जनसंख्या नियंत्रण औद्योगिक कारखानों की वृद्धि आदि कई मुद्दे हैं जिनकी वजह से बेरोजगारी को कम किया जा सकता है अगर देखा जाए तो सन 2018 से 2019 के बीच बेरोजगारी भारत में कई गुना बढ़ी है

बेरोजगारी के ऐसे हालातो से हर कोई दो रोटी के लिये तरस रहा है।लाखो की संख्या में बेरोजगार युवाओं के सामने समस्या खड़ी हो जाती है कि आखिर किस तरह धन कमाया जाए जिससे वर्तमान और भविष्य दोनों उज्ज्वल हो सके।लेकिन सरकार के पास भी इन भयंकर समस्या से निपटने का रास्ता नही मिल रहा है।
फिर भी सरकार बेरोजगारी दूर करने का हर सम्भव प्रयत्न कर रही है।
बेरोजगारी एक जोक की तरह हमारे देश से चिपक गई है इससे निपटने के लिए सरकार के साथ-साथ जब भगवान मदद करें तब ही यह खत्म हो सकती है और भगवान तब मदद करता है जब उनकी सही साधना की जाए पूरे विश्व में सिर्फ संत रामपाल जी महाराज ही शास्त्र अनुकूल साधना बताते हैं वह सभी पवित्र वेद कुरान बाइबल गुरु ग्रंथ साहिब श्रीमद्भगवद्गीता आदि में प्रमाणित ज्ञान के आधार पर ही सत भक्ति करने को कहते हैं वह एकमात्र जगतगुरु तत्वदर्शी संत है जो देश में आने वाली सभी बड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं हमें उनकी शरण में जाना चाहिए और शास्त्र अनुसार सद्भक्ति करना चाहिए जिससे हमें यहां के लोक में तो लाभ मिलेंगे ही सही और जन्म मरण की बीमारी से भी छुटकारा मिलेगा अधिक जानकारी के लिए आप देख सकते हैं साधना टीवी पर सत्संग शाम को 7:30 बजे और पढ़ सकते हैं पुस्तक जीने की राह इस पुस्तक को पढ़ने से अधिक लोगों ने अपने जीने की राह बदली है आप भी जरूर पढ़ेंvisit

Comments

Popular posts from this blog

unemployment

Smoking prohibition